1 y - перевести

UP में सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर ने कर्ज के चलते पत्नि मोना सहित हरिद्वार की गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ऑन the स्पॉट सेल्फी भी ली। उसे दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया। इसके बाद दोनों कूद गए। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि कर्ज बहुत ज्यादा हो चुका था। इसलिए दोनों जान दे रहे है। सौरभ का शव बरामद हो गया है। मोना की लाश की तलाश जारी है। #haridwar

imageimage