1 y - перевести

प्रथम-दृष्टया चिराग पासवान जी पर लगे ये तमाम आरोप गंभीर व् संगीन हैं , आरोपों के संदर्भ में चिराग पासवान जी की तरफ अभी तक कोई बयान नहीं आया है , सफाई देने से बचते दिख रहे चिराग पासवान आशंकाओं व् आरोपों को और हवा दे रहे हैं ..
राजनीतिक गलियारों में इस संदर्भ में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं , लोग इसे नीतीश कुमार जी के इशारे पर उठाया गया मामला तक बता रहे हैं , २०२० के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की भूमिका के मद्देनजर इस / ऐसी संभावना को सिरे से नकारा भी नहीं जा सकता ..
विश्वस्त खबरचियों की मानें तो "चिराग पासवान को ले कर नीतीश कुमार जी के दिल में एक टीस तो जरूर ही है "..
#bihar #biharpolitics #biharnews #nitishkumar #bihar_cm_nitish #chiragpaswan #chiragpaswannews

image