52 w - Tradurre

सिर में घास
चाल में छोलिया
बदन से पहाड़ की ख़ुशबू -
और आँखों से बोले
मीठी कुमाऊँनी
कभी ऐसी दिखे -
जैसे ऊँचे डानों में घस्यारी दिखे
कभी उसमें अपनी ईजा की
कभी बौजयू की न्यारी दिखे
न जाने कैसे हैं नज़रें उसकी
शिशुन के छपैक सी -
इस इत्र-परफ़्यूम के ज़माने में
वो मिट्टी के आँगन की महक सी।

image