52 w - Translate

एक समय था जब भगवानपुर क्षेत्र का विकास हम लोगों के लिए बड़ी चुनौती थी। एक बहुत बड़े भूभाग पर रातों-रात कॉलोनियां बना दी गई। कॉलोनाइजरों ने जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं की कोई चिंता नहीं की।

विधायक निधि इतनी कम होती थी कि उससे क्षेत्र का विकास कर पाना बिल्कुल असंभव था।

किंतु अब कोई चिंता नहीं है। मेरे ऊपर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी हैं जो काशी के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने देते और मेरे साथ भगवानपुर वार्ड के यशस्वी पार्षद श्री अमित सिंह चिंटू जी हैं जो वार्ड के नियोजित विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं।

पटेल नगर में श्रृंगार वाटिका से श्री राममनोहर सिंह जी के आवास तक रु 33.98 लाख की लागत से 325.00 मीटर भूमिगत जलनिकासी एवं इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का पूजन श्री तेजप्रताप सिंह जी व श्री एस. एन. सिंह जी से कराया। मा. पार्षद श्री अमित सिंह 'चिंटू' जी ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे श्री सुभाष श्रीवास्तव, डॉ. अजीत सिंह, श्री महेंद्र सिंह, श्री रविन्द्र सिंह, श्री मनु शुक्ला, श्री मनीष सिंह, श्री गोपाल जालान, श्री अभय द्विवेदी, श्री चंदन राय, श्री अनिल मिश्रा, सुजीत कुमार डे, गोपाल उपाध्याय, विशाल राय, प्रमोद राजभर, रिंकू सेठ बबलू कनौजिया, कृष्णा जायसवाल, शिव श्रीवास्तव, प्रमोद पटेल, अमरनाथ जायसवाल, नंदलाल गुप्ता शालिग्राम व अन्य।

image