49 C - Traduzir

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा आयोजित "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि, स्वामी विवेकानन्द अस्पताल, भेलूपुर में दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। यह शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया। विशेष रूप से बुजुर्ग महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई थी।
मैंने जनता से अपील भी की कि वह नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, और नेत्र जांच सहित विभिन्न आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस आयोजन के दौरान चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों को उचित स्वास्थ्य देखभाल और रोग की रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।
इस अवसर पर CMO श्री संदीप चौधरी, महानगर महामंत्री द्वय श्री अशोक पटेल व श्री राहुल सिंह, उपाध्यक्ष द्वय श्री अभिषेक मिश्रा व श्री मधुकर चित्रांश, मंत्री गण डॉ अनुपम गुप्ता, श्री मधुप सिंह व श्री किशन कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष गण श्री अभिषेक वर्मा गोपाल, श्री सोमनाथ यादव, श्री मुकेश गुप्ता, श्री अजय प्रताप सिंह, श्री शत्रुघ्न प्रसाद पटेल व श्री जगन्नाथ ओझा,पार्षद गण श्री राजेश यादव चल्लू, श्री चंद्रनाथ मुखर्जी, श्री रामगोपाल वर्मा, श्री श्यामआसरे मौर्य, श्री मदन मोहन तिवारी, श्री विजय द्विवेदी, पार्षद प्रतिनिधि श्री राजीव सिंह पटेल, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री स्वास्तिक श्रीवास्तव, श्री अनुराग शर्मा समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री अमित राय जी ने किया। मेरे साथ श्री अमित राय जी व श्री मधुकर चित्रांश जी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। इसीलिए उनके जन्म दिवस पर हम भाजपा कार्यकर्ता तरह-तरह के सामाजिक कार्य बढ़-चढ़ कर करते हैं।
हम सभी बाबा विश्वनाथ से मोदी जी के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

imageimage