48 w - Vertalen

ट्रेक्टर ड्राईवर
जो फ़ोटो में ये भाईसाहब दिख रहे हैं इनका नाम है मुलचंद है जो सिकर जिले का रहने वाला है ये 15 साल पहले पहली बार ट्रैक्टर फाइनेंस पर लेकर आया था और भाई ने दिन-रात टैक्टर चलाकर 2 साल में ही फाइनैंस फ्री कर दिया फिर कुछ दिन बाद लगा कि इस धंधे में बहुत अच्छा स्कोप है
फिर इस ने 2 टैक्टर और फाइनैंस कराया है और ड्राईवर रखा और आज 10 ट्रैक्टर का मालिक है भाई की लगन और जज्बे को सलाम भाई के लिए एक लाइक तो बनती है 🥰

imageimage