48 w - Tradurre

बबिता फोगाट, भारतीय महिला कुश्ती की शान, जिन्होंने अपने पिता महावीर सिंह फोगाट के सख्त प्रशिक्षण और समाज के रूढ़िवादी ढांचों को चुनौती देकर देश के लिए कई पदक जीते हैं। बबिता का जन्म 20 नवंबर 1989 को हरियाणा के भिवानी जिले के बलाली गांव में हुआ था। उनके पिता खुद एक मशहूर पहलवान और कोच थे, जिन्होंने अपनी बेटियों को कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।बबिता ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक और 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इसके अलावा, एशियाई और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। 2019 में बबिता ने पहलवान विवेक सुहाग से शादी की, और 2021 में उन्होंने अपने पहले बेटे का स्वागत किया। एक मजबूत पहलवान होने के साथ-साथ, बबिता अब एक समर्पित मां भी हैं और अपने बेटे के साथ एक नए और खूबसूरत सफर की शुरुआत कर चुकी हैं। बबिता की संघर्ष और सफलता की कहानी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है। अब वक्त है कि उनके बेटे को भी उतना ही प्यार और सराहना मिले, जितनी उनके पदकों को मिली है

image