48 w - übersetzen

तिरुपति लड्डू विवाद मे जो लोग ज्ञान दे रहे उनका ध्यान आजतक थूक पर नही गया।जबकी मिलावटी घी बनाने वाले ठेकेदार और कंपनी की गलती है, पर नही मिल गया बहाना शुरु हो जाओ ब्राह्मणो को कोसना ।फिलहाल मंदिर कमेटी और सरकार द्वारा उसकी शुद्धता तो बहाल कर लिया गया है पर थूक के क्या हुआ बुद्धिजीवी बताये ।।
यही खूबसुरती है सनातन धर्म की अगर गलती हुई भी तो कोई छिपाता नही उसको स्वीकार करके उस गलती को सुधारता है।
बाकी लोग तो थूक कर भी नही मानते,
माफी माँगने वाला हमेशा बड़ा होता है , अपनी गलती को छुपाने वाला या झूठी बात करने वाला नही ।। मंदिरों को सरकार से मुक्त करो या फिर चर्च और मस्जिद भी सरकारी कब्जे मे लाओ।। किसी चमचे के बहकावे मे ना आइये खुद गूगल करके जाँच करिये धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏
और ब्राह्मण सनातन के मस्तक है और रहेगा सभी हिन्दु भाई को राम राम
जय श्री राम आप सभी सनातनी भाई बंधु को।
#सनातन् #सनातनविचार

image