47 w - Vertalen

आर्थिक तंगी को झेलते हुए पिता ने किसी तरह से बेटी से नर्सिंग का कोर्स करवाया. आज जब बेटी सेना में लेफ्टिनेंट बनीं तो पिता के आंखों से आंसू निकल आए. दरअसल, रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी के एक छोटे से गांव देवर से निकलकर राखी चौहान सैन्य अधिकारी बनीं हैं

image