44 ш - перевести

गर्व की बात!
हमारे क्षेत्र फतेहपुर के जेठवा का बास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार में स्कूल/कॉलेज श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है!
सभी ग्रामवासियों, विद्यालय परिवार, शिक्षक गण और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके बेहतरीन कार्य के लिए यह पुरस्कार एक सच्ची पहचान है!
राष्ट्रपति द्वारा 22 अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में यह पुरस्कार दिया जाएगा।
दो लाख रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र इस उपलब्धि की शोभा बढ़ाएगा!
#राष्ट्रीयजलपुरस्कार #जलसंरक्षण #fatehpur

image