44 w - Traduire

उस समय प्रधानमंत्री थे चंद्रशेखर सिंह, पंजाब के धुरंधर नेता, सांसद थे सिमरनजीत सिंह मान। पंजाब आतंकवाद से ग्रसित भी था।
सिमरनजीत सिंह मान प्रधानमंत्री से मिलने गये थे। लेकिन वह अपनी तलवार लेकर जाना चाहते थे। सुरक्षा कर्मी रोक दिये। चंद्रशेखर जी सुने तो बोले आने दो।

सिमरनजीत सिंह जब गये तो तलवार मेज पर रखी।
चंद्रशेखर सिंह बोले इस तरह कि बीसों तलवारें बलिया में रखी हैं। यह तो क्षत्रियों का आभूषण है। हम इससे डरने वाले नहीं है।

सिमरनजीत सिंह मान इतना डर गये कि कुछ बोल ही नहीं पाये।

बलिया के बाबू साहब।😊

image