43 w - übersetzen

भेराराम भाखर, बाड़मेर के शिक्षक, पिछले 24 सालों से राजस्थान के बंजर इलाकों में हरियाली लाने का काम कर रहे हैं। अब तक उन्होंने चार लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं, वह भी अपने खर्च पर। 1999 में कॉलेज के दिनों में शुरू हुआ उनका सफर आज एक मिशन बन चुका है। अपनी पहली तनख्वाह से पेड़ लगाने वाले भेराराम अब पौधे वाले टीचर के नाम से मशहूर हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए उनका योगदान प्रेरणादायक है।

image