40 ш - перевести

हिमाचल की बेटी ने इंडियन आइडल 15 में अपनी सुरीली आवाज से अपनी अलग पहचान बनाई है छोटे छोटे गांव से आने वाले बच्चों ने हमेशा इतिहास के पन्नो में अपनी अलग पहचान बनाई है नेहा दीक्षित नेरी गांव से है शिमला के पास है
नेहा दीक्षित आर के एम वी में संगीत का अध्ययन कर चुकी है नेहा को बचपन से ही संगीत के प्रति गहरी रुचि रही और अपनी इसी रुचि को उन्होंने अपने जीवन का आधार बना लिया नेहा ने 2015 में संगीत को पूर्ण रूप से अपना लिया शुरू में बिना किसी गुरु व शिक्षा के शास्त्रीय संगीत में पारंगत नेहा स्कूल के कार्यक्रमों में अपने स्वरों का जादू बिखेरती रही हैं अध्यापकों द्वारा प्रेरित किए जाने पर उनके माता-पिता ने अपनी बिटिया को संगीत में शिक्षा ग्रहण करने की अनुमति दी फिर नेहा आर के एम वी कॉलेज में प्रो. गोपाल भारद्वाज जी की छत्रछाया में संगीत के गुर सीख स्वयं को तराशें है साधारण परिवार से संबंध रखने वाली नेहा के गाए गीतों के वीडियो यू ट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं नेहा एक आम परिवार से संबंध रखती है और उसके पिता डेयरी का काम करते है नेहा हिमाचल प्रदेश के साथ मुंबई में कई संगीत ऑडिशन की विजेता रही है नेहा आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

image