40 w - Translate

उत्तराखंड की क्रिकेट की महिला अंपायर पूजा धामी।
सीमांत क्षेत्र की पूजा धामी ने स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है।
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के तहसील धारचूला अंतर्गत गलाती धामी गांव की होनहार बेटी पूजा धामी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर माता-पिता के साथ सीमांत जिले का मान बढ़ाया है। बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन पूजा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनकी मां कलावती धामी और पिता उत्तम सिंह धामी गौरवान्वित हैं। पूजा 2018 से 2021 तक उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की सदस्य और उत्तराखंड अंडर-23 टीम की उप कप्तान भी रह चुकी है। जनपद की बेटी ने अंपायरिंग में स्टेट पैनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्टेट में नाम दर्ज कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह सम्मान की बात है।

image
image
image