38 w - Translate

इंफोसिस के मुखिया नारायणमूर्ति जी का वार्षिक वेतन 17 करोड़ जबकि विराट कोहली की 2 महीने की कमाई 17 करोड़ है अब जब हमारे बच्चे पूछते हैं कि मैं पढूँ या खेलने जाऊँ तो क्या जवाब दें एक समस्या है।
मेरे विचार से सही उत्तर:
अगर आप केवल अपने लिए कमाना चाहते हो तो खेलने जाओ और अगर तुम्हारे द्वारा दूसरे लोग भी कमा सके तो पढ़ाई के लिए जाओ।
इन्फोसिस के मुखिया नारायणमूर्ति जी दूसरे 5 लाख दूसरे और लोगों को रोजगार देते हैं.. विराट कोहली नही.....

image