38 w - Translate

उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा के अजब-गजब स्टंट देखकर हर कोई हैरान है. चमन वर्मा इन दिनों अपने स्टंट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हर कोई पहाड़ के इस लड़के से प्रभावित है. सीमित संसाधनों में खुद को तपाकर आज चमन वर्मा सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं, लेकिन ये स्टंट करना उनके लिए कतई आसामन नहीं था.
चमन वर्मा महज 21 साल के हैं. छोटी सी उम्र में वो बड़े कारनामे कर रहे हैं. चमन वर्मा ने बताया कि उनका सपना बचपन से देश की सेना में जाकर सेवा करने का था. इसके लिए उन्होंने कोशिशें भी की. तीन बार सेना में प्रयास करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली क्योंकि पैर में छोटी सी समस्या होने के कारण उन्हें अनफिट बताया गया था. इसके बाद चमन में अपने इसी 'अनफिट के तमगे' को अपनी ताकत बनाया. उन्होंने महज 8 महीने में मस्कुलर बॉडी बना ली. बॉडी ही नहीं बल्कि चमन में अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया जिसके कारण चमन वर्मा न केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड बल्कि देश के कई युवाओं के लिए आइडल बन गए हैं.चमन वर्मा अपने घर की छत पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं जिसको करने में फिल्मी पर्दे पर मशीनों या फिर ग्राफिक्स का सहारा लेना पड़ता है. मस्कुलर बॉडी और बेहद फुर्तीले चमन वर्मा बताते हैं कि उनके आसपास किसी तरह की सुविधा नहीं है, जिससे वो यह सब सीख सकें. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इस तरह के स्टंट देखे और धीरे-धीरे अपने दोस्तों के सहारे वो इनको दोहराने लगे. आज ऐसा समय है जब चमन बड़ी ही आसानी से हैरतंगेज स्टंट कर लेते हैं. उनके ये स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैंहैरतंगेज स्टंट, मस्कुलर बॉडी और हवा में कई फीट लंबी छलांग...ये सीन अक्सर आपने फिल्मों में देखें होंगे. इन सीन्स को देखकर आपके भी मन में कुछ ऐसा करने की इच्छा कुलांचे मारती होंगी, मगर इसकी कठिन तैयारी, प्रैक्टिस और फिटनेस के लिए की जाने वाली कोशिशें देखकर अधिकतर लोग इससे पीछे हट जाते हैं. मगर उत्तराखंड का एक युवा आजकल अपने कुछ ऐसे ही स्टंट्स के लिए सुर्खियों में हैं. उत्तराखंड के इस युवा की फिटनेस और उसके स्टंट देखकर कोई इसे पहाड़ी 'कृष' बता रहा है तो कोई इसकी तुलना एक्शन हीरे टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल से कर रहा है. ये युवा अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस युवा का नाम चमन वर्मा है. चमन वर्मा इन दिनों अपने खास अंदाज, हैरतंगेज स्टंट्स के कारण खबरों में हैं.

image