संभल में मुस्लिम समुदाय ने लगभग 7000 ईट-पत्थर पुलिस पर बरसाए। इन्हें इकट्ठा करने में 5 ट्रैक्टर -ट्राली भर गई। मेरी ये सलाह सुनने में अटपटी लग सकती है पर इन 7000 पत्थरों को सील करके पुलिस को कोर्ट में पेश करना चाहिए। ये पत्थर weapons of crime हैं, case property हैं। कोर्ट में पेश होंगे तो जज साहब को भी अपराध की भयावहता का अंदाजा लगेगा।
