36 w - Translate

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है।
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं. उनके पापा सुरेश राजन कुमाऊं के सिंगर हैं. पवनदीप राजन की नानी भी फोक सिंगर थीं. पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है. उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया. पवनदीप राजन गाने के साथ-साथ अनेक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं. वह कई सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं. वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं. पवनदीप इंडियन आइडल 12 का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं. पवनदीप राजन आज किसी पहचान के मोहताज नही आज सायद ही कोई ऐसा होगा जो पवनदीप राजन को नही जनता होगा
फ़ोटो साभार: सोशल मिडिया

image