36 w - Traducciones

भारत ने पहले टेस्ट में कंगारुओं पर कसा शिकंजा
पर्थ में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक
534 रन का लक्ष्य देने के बाद भारत ने झटके पांच विकेट
खेलपथ संवाद
पर्थ। युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी विराट कोहली के ‘बहु प्रतीक्षित’ शतक से ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य देने के बाद भारत ने मेजबान टीम का स्कोर चौथे दिन लंच तक पांच विकेट पर 104 रन कर पहले क्रिकेट टेस्ट में अपना पलड़ा काफी मजबूत कर लिया। अब तक जसप्रीत बुमराह 26 रन पर दो विकेट और मोहम्मद सिराज 34 रन पर तीन विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक पांच विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। हेड 63 तथा मार्श पांच रन पर नाबाद हैं।

image