डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच होगी विश्व चैम्पियन बनने की होड़
भारतीय शातिर के पास सबसे युवा विश्व चैम्पियन बनने का मौका
खेलपथ संवाद
सिंगापुर। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के लिए तैयार हैं और उनकी नजरें इस दौरान इतिहास रचने पर टिकी होंगी। विश्व चैम्पियनशिप में गुकेश का सामना चीन के गत चैम्पियन डिंग लिरेन से है। इसमें कोई संदेह नहीं गुकेश का पलड़ा लिरेन पर भारी है, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों का मानना है कि चीन के इस अनुभवी खिलाड़ी को कम आंकना चूक हो सकती है।
