36 ث - ترجم

यानिक सिनर ने इटली को लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनाया
डेविस कप के फाइनल में नीदरलैंड को 2-0 से हराया
खेलपथ संवाद
मलागा (स्पेन)। शानदार फॉर्म में चल रहे विश्व नम्बर एक यानिक सिनर की बदौलत इटली ने नीदरलैंड को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार डेविस कप जीत लिया। इटली लगभग 25 वर्ष तक डेविस कप खिताब से दूर रहा, लेकिन सिनर के आते ही उसे लगातार दूसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल हुआ है।

image