36 ث - ترجم

एलान मास्क ❤️

एलन मस्क की वर्तमान में व्यक्तिगत सम्पदा वैल्यू 334 बिलियन डॉलर्स है. मानवता के इतिहास में आज तक जितने भी व्यक्ति हुवे हैं, राजा, उद्योगपति, तानाशाह - इन सबसे ज्यादा. एलन मस्क अब इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

कल्पना कीजिये 30-35 वर्ष पूर्व साउथ अफ़्रीका का एक छात्र ख़ाली हाथ पढ़ने अमेरिका पहुँचा और बस तीस वर्षों में शून्य से शिखर पर पहुँचा. और स्वयं ही नहीं उसकी कंपनी में काम करने वाले लाखों लोग, उसकी कंपनियों में कच्चा माल सप्लाई करने वाले कई देश, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर दसियों लाख लोग आज मस्क की वजह से वह जीवन व्यतीत कर रहे हैं जो उनके परदादा ने सपने में भी न सोचा होगा. इतना ही नहीं करोड़ों उपभोक्ता जो ईवी पर चल रहे हैं, इंसान जो मंगल ग्रह पर बसने की योजना बना रहा है, यह जो अरबों लोग वैलेट वाले ई ट्रांजेक्शन करते हैं, इस तरह से एलन ने अरबों लोगों के जीवन को छुआ.

यह संभव कैसे हुआ? क्या एलन ने किसी से कुछ छीना? यह संभव हुआ पूंजीवाद से. वही करेंसी है, वही कार्बन है ऐलन ने दिमाग़ लगा कर एक्स वेबसाइट लॉंच की जो वर्तमान में paypal कहलाती है डिजिटल वैलेट आरंभ हुवे. मनुष्य पहले भी कार में चलता था, आज उससे कई गुना ज्यादा कारें हैं थैंक्स टू ऐलन पेट्रोल समाप्त होने पर कार कैसे चलेंगी समस्या का समाधान आ गया. धरती यदि रहने लायक़ न बचे तो क्या होगा? ऐलन के रॉकेट चंद्रमा लिए जाएँगे वहाँ रहने की व्यवस्था बन रही है. आगे भी वही धूमकेतु हैं जिनकी कोई वैल्यू नहीं, ऐलन का प्लान है कि चंद्रमा में इन धूमकेतु के खनिज एकत्रित कर इनकी माइनिंग कर ट्रिलियंस बनाये जायें धरती पर.

समाजवादी / कम्युनिस्ट पूंजीवाद को गाली देते मिलेंगे. मान लीजिए एलन यह सब न करता. निर्भर रहता सरकारी मुआवज़े पर. ज़िंदा रहता. लेकिन यह जो उसने धरती पर स्वयं वेल्थ बनाई, करोड़ों को बनवाई, अरबों के जीवन को छुआ, मानवता का इतिहास बदल दिया - यह संभव हुआ 100% पूंजीवाद से ही।

नोट __आज हम और आप भी ट्विटर फेसबुक से जो कमाई हो रही आय आ रहा उसमें भी एलन मस्क का योगदान है

ऐसे महान पुरुष की कामना करते आप विकाश की चरम सीमा को छुएं

image