संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर?
साल 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाला खुलासा!
सरकारी गजेटियर में संभल का इतिहास बताया गया कि इसका पुराना नाम संभलापुर था और पूरा शहर बिखरे हुए टीलों पर स्थित था।
जहां भारत में इस्लामी शासन आने से पहले एक किला या कोट था।
1966 में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद का जिला गजेटियर तैयार किया।
इस सरकारी गजेटियर में संभल की जामा मस्जिद के मुख्य परिसर की तस्वीर को संभल में कोट के ऊपर स्थित हरि मंदिर लिखा गया था।

