35 w - Traduire

देहरादून की 47 वर्षीय अनीशा मदान ने पिछले 12-13 सालों में अपनी जीवनशैली को पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल बना लिया है। ग्राफिक डिज़ाइनर अनीशा अपने घर में प्लास्टिक और केमिकल का इस्तेमाल न के बराबर करती हैं। कचरे को अलग करना, गीले कचरे से खाद बनाना, बांस के टूथब्रश और मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करना, और सौर ऊर्जा अपनाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।
अनीशा ने अपने घर में उगाए गए जैविक साग-सब्जियों से परिवार का खान-पान भी बदल दिया है। उनके घर का बिजली बिल अब महज़ 400-700 रुपए आता है। वह लोगों को सस्टेनेबल जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं।
साभार

image