35 w - çevirmek

🫵ये है देवेंद्र फडणवीस ♥️🔥💯🫡जो आज बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 🥰🥰

वह लड़का सिर्फ़ 6 साल का था, उसने ज़िद की कि वह कल से स्कूल नहीं जाएगा, जब उससे ज़िद की वजह पूछी तो उसने कहा कि इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को जेल में डाल दिया था (आपातकाल के दौरान) और मेरे स्कूल का नाम इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल था।

उसने ज़िद की कि वह इंदिरा के नाम पर बने स्कूल में नहीं जा सकता।

बाद में इस लड़के ने सरस्वती विद्या मंदिर में अपनी पढ़ाई जारी रखी। वह महाराष्ट्र में भाजपा के एक लोकप्रिय नेता हैं। यह देवेंद्र फडणवीस हैं।

image