50 w - Traduire

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की महिलाएं अब केवल केले की खेती के लिए ही नहीं, बल्कि अपने अद्भुत नवाचारों के लिए भी पहचानी जा रही हैं। इनमें से एक अनुसुइया चौहान हैं, जिन्होंने केले के तने के रेशे से टोपी बनाकर लंदन तक अपनी पहचान बनाई है। अनुसुइया दीदी ने आजीविका मिशन के तहत लव-कुश स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद केले के तने का इस्तेमाल शुरू किया। उन्होंने तने से रेशा निकालने की मशीन खरीदी और धीरे-धीरे टोपी बनाने का काम शुरू किया। उनके बनाए हुए टोपी 1100 से 1200 रुपये में बिकते हैं। इस पहल से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उन्होंने अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया है।

image