34 w - Translate

नैनीताल के #राजू पहाड़ के माल्टे, नारंगी, नींबू और दालें बेचकर ना केवल अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, बल्कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा भी दिला रहे हैं। 🙏❤️
स्वरोज़गार के क्षेत्र में कार्य करने वाले ऐसे उत्तराखंडियों को नमन है। इन मेहनत कश पहाड़ी बागवानों ने बागवानी के बल पर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए हैं, जो हर उत्तराखंडी के लिए प्रेरणा है।
पहाड़ों में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में आप सब बताइए कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति और पहाड़ी समाज के रहन सहन आदि के हिसाब से पहाड़ों पर लम्बे समय तक चल सकने वाला बेस्ट स्वरोजगार क्या हो सकता है?🥰🙏

image