33 w - übersetzen

खान सर टॉप क्लास के एक्टर हैं, इन्होंने बच्चों को सपने और इमोशन्स बेचकर अपना एम्पायर खड़ा किया है,

पहले ये नॉर्मलाइजेशन को सपोर्ट कर रहे थे फिर अचानक से इसके अगेंस्ट में आकर आंदोलन में शामिल हो गए,

इनका आंदोलन में शामिल होने का मतलब क्रेडिट खाना था, झूठी अफ़वाह फैलाई गई कि

खान सर को गिरफ़्तार कर लिया गया है ताकि इन्हें छात्रों का मसीहा बताया जा सके,

बाद में पुलिस ने इनकी पोल खोल दी सबको बता दिया कि खान सर की गिरफ़्तारी हुई ही नहीं है और अब

यह अस्पताल में बहाने मारकर लेट गए हैं।

image