मैच प्लेऑफ में पहुंचा तो लिरेन का पलड़ा रहेगा भारी
विश्व चेस चैम्पियनशिप पर तानिया सचदेव का अनुमान
खेलपथ संवाद
मुम्बई। ग्रैंडमास्टर तानिया सचदेव का मानना है कि डी गुकेश के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का मुकाबला अगर प्लेऑफ में खिंचता है तो ज्यादा अनुभवी होने के कारण गत चैम्पियन डिंग लिरेन का पलड़ा भारी होगा। शुरुआती 10 दौर के बाद दोनों खिलाड़ी बराबरी पर हैं। सचदेव को उम्मीद है कि 18 साल के गुकेश आगामी पांच बाजियों में अपने मौकों का भरपूर फायदा उठाने में सफल होंगे।
