33 ш - перевести

विश्व चेस शतरंजः गुकेश-लिरेन के बीच 10वीं बाजी भी ड्रॉ
दोनों खिलाड़ियों के एक समान पांच-पांक अंक
खेलपथ संवाद
सिंगापुर। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की 10वीं बाजी भी ड्रॉ खेली। शनिवार को गुकेश ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी का डटकर सामना किया और मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा। गुकेश इस दौर में काले मोहरों से खेलने उतरे और उन्होंने अपना दम दिखाया।

image