33 w - Vertalen

* *फिल्मों में स्थापित मां साबित हो रही हैं निसात सिरीन*
*हिंदी भोजपुरी के अलावा अन्य भाषा की तमाम फिल्मों में भी मां की जोरदार किरदार निभा चुकी हैं निसात सिरिन*
निसात सिरीन एक ऐसा नाम है कि जिन्हें फिल्म वाली मां के रूप में लोग जानते हैं, हिंदी भोजपुरी के अलावा कई अनेक भाषाई फिल्मों में इन्होंने मुख्य नायक तथा नायिका के मां का जोरदार किरदार निभाया है।
पिछले दिनो कुशीनगर में नहाटा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे भोजपुरी फिल्म शकुंतला फिल्म की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, इस फिल्म में ये मुख्य नायक प्रिंस सिंह राजपूत की मां का किरदार कर रही हैं। फिल्म में मुख्य नायिका पायस पंडित की सास और सुशील सिंह की पत्नी के रोल में हैं।
मुंबई की पली बढ़ी निसात सरीन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं ये फिल्म वाली मां के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है। भोजपुरी भाषाई क्षेत्र की न होने के बावजूद फर्राटेदार भोजपुरी बोलती और समझती हैं, इन्हे इंग्लिश का भी बेहतर ज्ञान है। सिरीन 21 वर्षो से फिल्म में काम कर रही हैं, हिंदी और भोजपुरी भाषा की तमाम फिल्मों में इन्होंने मां के किरदार में अपने अभिनय का जोरदार छाप छोड़ी है। फिल्म खट्टा मीठा, तुम मिलो तो सही, कुश्ती, बंधन टूटे ना , संयोग से बनी संगिनी, पवित्र रिश्ता, डोली अरमानों की, छोटी सरदारनी, ये इश्क है आदि फिल्मों में इन्होंने बेहतर अभिनय किया है इस प्रकार इनके कई दर्जन हिंदी भोजपुरी फिल्में हैं जिसमे इनके किरदार को काफी सराहना मिली है।रियल लाइफ में भी ये एक व्यवहार कुशल महिला हैं।

image