33 w - çevirmek

दिल्ली में अब सभी सरकारी दफ्तर अलग-अलग समय खुलेंगे; प्रदूषण के चलते टाइमिंग में बदलाव की सूचना जारी, AQI लेवल 400 पार
राजधानी दिल्ली में शुद्ध और साफ हवा को लोग तरस रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण से वायु गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि, हवा दम घोंटू होने लग गई है। प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPC के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है।
फिलहाल, प्रदूषण को नियंत्रित करने और इससे निजात पाने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग भी अलग-अलग कर दी गई है ताकि दिल्ली में ट्रैफिक लोड कम कर गाड़ियों के धुंए से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम की जा सके। इस संबंध में दिल्ली की सीएम आतिशी ने जानकारी दी है।
सीएम आतिशी ने बताया, ''यातायात की भीड़भाड़ और उससे जुड़े प्रदूषण को कम करने के लिए, दिल्ली भर के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे। अब दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। जबकि दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे।

image