33 ш - перевести

मलेशिया में रिदम के कौशल से गूंजा जय हिन्दुस्तान
10वीं एशियन पैसिफिक डेफ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीते दो गोल्ड
खेलपथ संवाद
क्वालालम्पुर। बरेली की मूक-बधिर बेटी भले ही बोल और सुन नहीं सकती, लेकिन आज उसकी सफलता की गूंज पूरे देश में है। पैरा एथलीट रिदम शर्मा ने एक दिसम्बर से मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में चल रही 10वीं एशियन पैसिफिक डेफ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

image