33 w - Traducciones

ऐसा पति सब को मिले ❣️🙏
पत्नी 17 साल बाद ऑफिसर बनीं, सिर्फ पति सपोर्ट किया ll
69वीं BPSC में सीतामढ़ी की रहने वाली एक महिला ज्योत्सना प्रिया 262 रैंक लाकर Revenue Officer बनीं ll
महिला के 3 बच्चे भी हैं, घर का काम देखते हुए पढ़ाई की और आज सफल हो गई ll
बताते चले कि ये पांचवीं प्रयास में सफलता हासिल की है, इससे पहले 4 बार असफल हुई इस परीक्षा में लेकिन कभी हार नहीं मानी 🙏
घर में पति के अलावा सास-ससुर का थोड़ा भी सपोर्ट नहीं मिला, ये कहना है ऑफिसर बनीं महिला का ll
ऐसा पति होना और ऐसा पति सब को मिले ये आसान नहीं है, समाज के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं ये महिला 🙏

image