49 w - Translate

ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे युवा भारतीय बने आरित कपिल
नौ साल के शातिर ने अमेरिका के जियातदिनोव को दी मात
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। नौ साल, दो महीने और 18 दिन, किसी भी बच्चे के लिए यह उम्र स्कूल जाने और हठखेलियां करने की होती है, लेकिन दिल्ली के आरित कपिल ने इस उम्र में वह उपलब्धि हासिल कर ली, जो कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर सका। शतरंज के खिलाड़ी आरित ने केआईआईटी अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में अमेरिका के ग्रैंड मास्टर रासेत जियातदिनोव को हरा दिया।

image