49 ш - перевести

ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे युवा भारतीय बने आरित कपिल
नौ साल के शातिर ने अमेरिका के जियातदिनोव को दी मात
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। नौ साल, दो महीने और 18 दिन, किसी भी बच्चे के लिए यह उम्र स्कूल जाने और हठखेलियां करने की होती है, लेकिन दिल्ली के आरित कपिल ने इस उम्र में वह उपलब्धि हासिल कर ली, जो कोई भी भारतीय हासिल नहीं कर सका। शतरंज के खिलाड़ी आरित ने केआईआईटी अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में अमेरिका के ग्रैंड मास्टर रासेत जियातदिनोव को हरा दिया।

image