49 w - Tradurre

बारहवीं बाजी जीत लिरेन ने की गुकेश से बराबरी
खेलपथ संवाद
सिंगापुर। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश अपनी जीत की लय को बरकरार नहीं रख सके और उन्हें गत चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के 12वें दौर में हार का सामना करना पड़ा। गुकेश की हार से एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर बराबर हो गया है और फिलहाल दोनों 6-6 अंक की बराबरी पर हैं।

image