49 w - çevirmek

ये तस्वीर लालू प्रसाद यादव के परिवार की हैं जब ये परिवार तिरुपति बालाजी गए थे। दोनों भाइयों ने मुंडन करवाया और परंपरागत परिधान को धारण करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी सांझा की थी। इस परिवार की महिला मुखिया को राजनीतिक तौर पर पसंद नहीं करता लेकिन पसंद करने के कारण कई हैं फिर भी। एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद एकदम घरेलू गृहणी बनकर रहती हैं जैसे हमारे घरों में हमारी मां चाची लोग रहती है। छठ पर्व को लेकर बहुत सेंसटिव रहती हैं हर एक रिचुअल को बारीकी से फॉलो करती हैं और इनका परिवार भी।

मेरा बस एक सवाल हैं ये परिवार खुद धार्मिक हैं। लालू यादव खुद एक रियलिटी शो में बोल चुके हैं वो शिव जी के भक्त हैं और शिव जी अक्सर उनके सपने में आते हैं। फिर उनके फॉलोवर्स क्यों धर्म तोड़ता हैं विज्ञान जोड़ता है के नारे लगाते रहते हैं?? या ये ही लोग ऐसा करने के लिए कहते होंगे . ये परिवार अपने समर्थकों को ऐसा करने के लिए कहता होगा। अगर ये सच हैं तो बेवकूफ कौन बन रहा हैं और किसे बनाया जा रहा हैं .??

image