#बधाई पौड़ी जिले के जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल पोखड़ा की एक और उपलब्धि कक्षा 12 की छात्रा तमन्ना बंदूनी (ग्राम पाली) का चयन अंदर-19 बालिका हैंडबॉल नेशनल के लिए चयन हुआ है जो 11दिसंबर से 17 दिसंबर तक पंजाब लुधियाना में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।