♥️🔥🙏
बच्चा लाइन के अंत में बैठा है सिर्फ इसलिये कि उसका मजाक न उड़े, उसको पता है वो अपने माँ पिता का लाडला है पर वोह चाहकर भी उसको नई शर्ट नहीं दिला सकते , पर इस बच्चे को नई शर्ट नहीं नई जिंदगी जीने की जिद है और मुझे यकीन है ईश्वर इसकी मदद करेंगे। एक वाक्या मुझे भी याद आया , उस जमाने में एक्शन शूज का बड़ा जलवा होता था , मैंने अपने मामा जी के यहां था , मामा जी के लड़के के पुराने एक्शन शूज रैक में रखे हुए थे , बालक मन था, मैं एक दिन पहन कर चला गया (1 महीने की कोचिंग थी दिल्ली में , वोह कर रहा था) मेरे पास वाली कुर्सी पर एक लड़का बार बार बोले जा रहा था किसी के शूज में छेद है, और आस पास के लड़के मुस्करा रहे थे, मैंने सोचा पता नहीं किसके लिये कह रहा है , मेरी निगाह उसके शूज पर गई, शानदार शूज थे उसके, फिर अपने मंगनई के एक्शन शूज पर गयी , पेट में सर्राटा सा हो गया , मेरे ही जूते में छेद था, यकीन मानिए पूरे 2 घंटे की क्लास में मेरा फोकस सिर्फ इस पर था कि मेरे जूते के छेद पर किसी की निगाह न जाये , मैं इतना नर्वस हो गया था , पर अच्छा करूँगा, करने की जिद और बढ़ गई थी
इसीलिए बच्चे जिद पाल ईश्वर तेरी मदद करेंगे , तू जीवन मे बहुत अच्छा करेगा
जय हो♥️