रंगोली प्रयागराज कुंभ मेला ♥️✊🔥
भारतीय संस्कृति में रंगोली निर्माण प्राचीन काल से होता आया है। इसी कला की भव्य और विराट प्रस्तुति करते हुए महाकुम्भ में 55 हजार वर्ग फुट में रंगोली का निर्माण किया गया है, जिसमें 11 टन रंग उपयोग हुए हैं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना....
रंगोली के द्वारा देश की आध्यात्मिकता, आस्था और भक्ति के विषयों से संबंधित दृश्यों को दर्शाया गया है।