32 w - çevirmek

थाईलैंड पर जीत के साथ एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत
एक तीर से साधे दो निशाने, जूनियर विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई
खेलपथ संवाद
मस्कट। दीपिका के चार गोल की बदौलत गत चैम्पियन भारत ने शानदार जीत की राह पर लौटते हुए थाईलैंड को 9-0 से रौंदकर गुरुवार को महिला जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और आगामी जूनियर विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया। भारत ने 17वें मिनट में राणा साकाशी के जरिए गोल किया। भारतीय टीम खेल के शुरुआती क्षणों में थाई डिफेंस को भेदने में सफल नहीं रही, लेकिन एक बार गोल होने के बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

image