32 w - çevirmek

11 साल के डी गुकेश ने अपने आप को एक चैलेंज दिया था "दुनिया का सबसे कम उम्र के शतरंज चैंपियन" बनने का।
सिंगापुर में चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के Ding Liren को हराकर उन्होंने अपने आप से किया वह वादा आख़िरकार पूरा कर लिया।
महज 18 साल की उम्र में वो वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुंचने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
दृढ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के दम पर हर सपना पूरा किया जा सकता है और डी गुकेश यह साबित करके दिखा दिया।
देश के इस युवा चेस स्टार को द बेटर इंडिया की ओर से ढेरों बधाई!!

image