32 w - Tradurre

हमने शतरंज चैंपियन में विश्वनाथ आनंद का नाम खूब सुना था जिन्होंने पहला 30 उम्र में कुल पांच बार यह विश्व चैंपियनशिप जीतकर यह खिताब अपने नाम किया था लेकिन गुकेश दोम्माराव ने चेस विश्व चैंपियनशिप जीतकर उससे भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है कि वह दुनिया के सबसे कम उम्र के विजेता खिलाड़ी हुए हैं। उम्मीद है कि इससे अन्य भी जरूर प्रेरणा लेंगे।
दरअसल, गुकेश की टक्कर डिफेंडिंग चैम्पियन चीनी चेस मास्टर डिंग लिरेन से थी। काले मोहरों से खेलते हुए डी गुकेश ने 14वीं बाजी में डिंग लिरेन को करारी शिकस्त दी और खिताब पर कब्जा जमाया। गुकेश महज़ 18 वर्ष के हैं। उनकी इस उपलब्धि हेतु पूरा देश गौरवान्वित है। उन्हें इस उपलब्धि की ढेरों बधाई सहित भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। #आर_पी_विशाल।

image