32 w - Translate

भूना (फतेहाबाद, हरियाणा)
से इकलौती बेटी रितु गोगलिया का चयन असम राइफल (अर्धसैनिक बल) में होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
कुश्ती और कराटे में गोल्ड मैडलिस्ट भी रही हैं रितु।
रितु गरीब परिवार से है, मां के साथ झाडू पोछा एवं मजदूरी करके अपने लक्ष्य को हासिल किया है।
परिवारजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
पूरे हरियाणा में 2 लड़की ही असम राइफल में चयनित हुई है।
देश की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है रितु।
परिस्थितियों कैसी भी हो अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी चाहिए।

image