32 w - Translate

★ फ़त्हपुर, उत्तर प्रदेश में 180 साल पुरानी मस्जिद के तथाकथित ग़ैर-क़ानूनी हिस्से पर बुलडोज़र चला दिया गया है..

◆◆ मुझे बांग्लादेश से बताया गया है कि यह ख़बर बांग्लादेश में ज़बरदस्त तौर पर वायरल हो चुकी है..मस्जिद तोड़ने के VDO वायरल हो चुके हैं..

◆◆ मुझे लगता है कि बांग्लादेश में इस ख़बर का असर दिखाई देगा..दंगों के लिए भारत से 'उम्दा ख़ुराक भेजी गई है..

● भारत जैसे मुल्क में ज़्यादातर प्राइवेट प्रॉपर्टी, सरकारी प्रॉपर्टी, धार्मिक प्रॉपर्टी में ग़ैर-क़ानूनी हिस्से बने हुए हैं..यह एक सच्चाई है और हम सब वाक़िफ़ हैं..

👉 अलग अलग राज्यों में केंद्र सरकार/राज्य सरकारों की ऐसी ऐसी प्रॉपर्टी है जिन पर अरबों ₹ का टैक्स बकाया है..टैक्स फेल प्रॉपर्टी की कुर्की का क़ानून है..

● भारत में किसी भी धार्मिक 'इमारत को तोड़ा जाना दंगों को न्योता देना जैसा है..अगर भारत में मस्जिद तोड़ी जाती है तो असर भारत के बाहर भी होता है..

✋ ख़ैर हम दंगों के दलदल में फंस चुके हैं..मस्जिद तोड़ने की ख़ुशी बरबादी के ग़म से ज़्यादा है..तकलीफ़ यह है कि हम इस दौर के गवाह हैं..

फिर कहेंगे बांग्लादेश में लोग सुरक्षित नहीं हैं, जब खुराक यहीं से दी जा रही है तो भुगतना तो पड़ेगा 😊

image