न बोल सकती और न सुन पाती इशारों-इशारों में सीखा ताइक्वांडो,मैडल लाकर किया नाम रोशन फिर भी सब रील्स वाली को ही लाइक करेंगे इसे नहीं 🙏🙏❤️❤️
भोपाल की 15 वर्षीय कनिष्का शर्मा ने अपनी दिव्यांगता को पीछे छोड़ते हुए ताइक्वांडो में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।