सांप्रदायिक हिंसा का तुलनात्मक अध्ययन करें तो इंदिरा गांधी या राजीव गांधी के समय हुए एक नेल्ली हिंसा या सिख विरोधी दंगे में जितने लोग मारे गए उससे एक-चौथाई लोग भी पिछले दस साल में नहीं मारे गए हैं।
पहले दंगे इतने ही भयंकर होते थे।
2014-2024 भारत का सबसे शांत दस साल है।