मणिपुर का जिक्र होते ही मणिपुर में जारी अशांति व् अस्थिरता के जिम्मेदार प्रधानमंत्री , गृह - मंत्री के साथ - साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ अनैतिक गठबंधन में शामिल लोगों को सांप सूंघ जाता है, मणिपुर पर मौन साधने वालों में से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी व् बिहार के सत्ताधारी गठबंधन के लोग और दल भी हैं ..
मणिपुर में बिहार के दो युवाओं की हुई हत्या दुःखद व् निंदनीय है , मणिपुर की हिंसा में पहले भी बिहार के कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई है , तब भी बिहार का सत्ताधारी गठबंधन मौन था और कल की घटना पर भी इन लोगों का मौन कायम ही रहेगा .. अफसोसजनक सच तो ये है कि महज प्रोपेगंडा के लिए बिहार व् बिहारियों के लिए अपनी चिंता - प्रतिबद्धता का झूठा ढोल पीटने वालों , ऐन - केन - प्रकारेण सत्ता में बने रहने वालों की नजर में बिहार के लोगों की जिंदगी की कोई अहमियत नहीं है ..
