विश्व - विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन साहेब का इंतेक़ाल संगीत - कला जगत व् देश के लिए अपूरणीय क्षति है .. जनाब जाकिर हुसैन साहेब अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन तबला वादकों में शुमार थे , शास्त्रीय संगीत की अपनी गहरी समझ व् फ्यूजन म्यूजिक में अपने विलक्षण प्रयोगों के माध्यम से जाकिर साहेब ने वैश्विक पटल पर भारतीय संगीत को नयी ऊँचाइयाँ प्रदान कीं ..
अल्लाह मरहूम जाकिर हुसैन साहेब को जन्नत उल फिरदौस में जगह दे और गम की इस घड़ी में उनके परिजनों को सब्र - ए - जमील अता फरमाए 🙏
